Tag Archives: उज्जैन

मध्य प्रदेश :उज्जैन देवास रोड पर तूफान और ट्राला में भिड़ंत, 5 मजदूरों की मौत 8 घायल


मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल

उज्जैन: जिले के नरवर थाना क्षेत्र के दताना मताना में मजदूरों से भरी जीप और एक ट्राला की टक्कर में 5 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 8 घायल हो गए। यह सभी मजदूर कटनी से नीमच जा रहे थे। घटना शनिवार की सुबह 4:00 बजे की बताई जा रही है।

नरवर थाना के एएसआई परमानंद सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना जिला चिकित्सालय उज्जैन के डॉक्टर विक्रम रघुवंशी ने दी थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आठों घायलों को जिला चिकित्सालय उज्जैन में भर्ती कराया जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है

अस्पताल में भर्ती एक घायल ने बताया कि सभी मजदूर कटनी के रहने वाले हैं और नीमच मजदूरी करने जा रहे थे। ट्राले का ड्राइवर और क्लीनर दोनों घटना के बाद से फरार हैं।पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

मुलतापी समाचार

Ayushman Bharat योजना : उज्जैन के गुरुनानक अस्पताल में 539 महिलाओं का किया गर्भपात


म.प्र.उज्जैन/मुलतापी समाचार। 

Ayushman Bharat Scheme आयुष्मान भारत योजना की राशि के लिए महिलाओं का जबरन ऑपरेशन कर यूट्रस (गर्भाशय) निकालने के मामले में मध्य प्रदेश के उज्जैन के गुरुनानक अस्पताल के डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर की तैयारी है। मामले में गठित जांच दल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा जरूरत नहीं होने पर भी महिलाओं के गर्भाशय निकाले गए। आयुष्मान भारत के सीईओ जे. विजय कुमार ने ज्वाइंट डायरेक्टर उज्जैन की रिपोर्ट पर अवैध इलाज करने, धोखाधड़ी और फर्जी रिकॉर्ड तैयार करने का केस दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं।

मामला दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में सामने आया था। अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगा था कि उसने आयुष्मान भारत योजना की राशि के लिए 99 दिनों में 539 महिलाओं के गर्भाशय निकाले। इसमें कई गैर जरूरी ऑपरेशन शामिल हैं। योजना की मॉनिटरिंग करने वाली नेशनल हेल्थ एजेंसी ने यह धांधली पकड़ी थी।

इधर, गुरुनानक अस्पताल के निदेशक डॉ. उमेश जेठवानी के अनुसार, आयुष्मान भारत योजना के तहत सारी कार्रवाई ऑनलाइन की जाती है। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयुष्मान योजना की ओर से सहमति पत्र मिलते हैं। मरीज की अस्पताल से छुट्टी होने के बाद भुगतान की प्रक्रिया होती है। महिलाओं के ऑपरेशन से संबंधित दस्तावेजों में अनियमितताएं नहीं की गई।

जबलपुर के मेट्रो हॉस्पिटल में भी गड़बड़ी की शिकायत मिली है। अस्पताल ने कई मरीजों से योजना में तय पैकेज की राशि लेने के बावजूद ऊपर से भी पैसे लिए। कई मरीजों ने इसकी शिकायत स्टेट हेल्थ एजेंसी से की है। आयुष्मान भारत योजना की कार्यपालन अधिकारी सपना एम. लोवंशी ने बताया कि अस्पताल पर कार्रवाई को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। इसमें अस्पताल पर जुर्माना लगना तो तय है। एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकती है।