Tag Archives: घोड़ाडोंगरी

खेत में मवेशी घुसने के विवाद को लेकर महिला ने वृद्धा को कुल्हाड़ी मारी- घोड़ाडोंगरी


खेत में मवेशी घुसने पर महिला ने वृद्धा के सिर पर मारी कुल्हाड़ी,

घायल वृद्धा को 100 डायल घोड़ाडोंगरी अस्पताल में कराया भर्ती

Betul news

क्राइम न्यूज़, बैतूल

मुलतापी समाचार

घोड़ाडोंगरी। घोड़ाडोंगरी तहसील के जांगड़ा गांव में सोमवार दोपहर 12:30 बजे खेत में मवेशी घुसने के विवाद में महिला ने वृद्धा के सिर पर कुल्हाड़ी मार दी। जिससे वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। रानीपुर थाने की 100 डायल घायल वृद्धा को घोडाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया है।
100 डायल के आरक्षक विनीत चौधरी एवं पायलट श्याम वानखेड़े ने बताया कि जांगड़ा गांव में खेत में मवेशी घुसने के विवाद में खेत की मालकिन महिला ने वृद्धा जयवंती काजदे 60 वर्ष पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। वृद्धा को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
घायल वृद्धा जयवंती ने बताया कि वह अपने मवेशियों को चराने ले जा रही थी। इसी दौरान उसकी मवेशी सीलो धुर्वे के खेत में घुस गई। इस पर सीलो धुर्वे ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसके चलते उसके सिर पर गंभीर चोटें आई है।

कोलगांव में महात्मा गाँधी ग्राम सेवा केंद्र का शुभारंभ


मुलतापी समाचार

घोड़ाडोंगरी |ग्राम पंचायत कोलगांव ब्लॉक घोड़ाडोंगरी जिला बैतूल में महात्मा गाँधी ग्राम सेवा केंद्र का शुभारंभ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मिश्रीलाल परते, ग्राम पंचायत के सरपंच शिवदियाल उइके द्वारा किया गया  जिसमें सचिव  प्रह्लाद सराठे ब्लॉक इंचार्ज रितेष कुमार धाकड़ महात्मा गाँधी ग्राम सेवा केंद्र कोलगाव के vle राजेंद्र यादव और अन्य सम्मानीय लोग उपस्थित रहे।

जिसमे ब्लॉक इंचार्ज द्वारा केंद्र से दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गईं
ग्राम पंचायत भवन में संचालित इस महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का संचालन CSC VLE राजेंद्र यादव द्वारा किया जाएगा, इस केंद्र पर ग्रामीणों को महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र की सेवाएं प्राप्त होगी ब्लाक इंचार्ज रितेष कुमार धाकड ने बताया कि ग्रामीणों को इस केंद्र पर आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, खसरा, खतौनी की प्रमाणित नकल, पेन कार्ड, पासपोर्ट, आयुष्मान भारत कार्ड, टेलीमेडिसिन, पीएमजीडिशा, बैंकिंग एवं आधार सर्विस उचित दामों पर मिलेगी इसी के साथ ही CSC VLE द्वारा ग्राम पंचायत का डाटा एंट्री ऑपरेटर का कार्य भी किया जाएगा ।

ग्राम कोलगांव के ग्रामीणों ने महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र के प्रारंभ होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें छोटे.छोटे कामों के लिए शहर एवं तहसील जाना पड़ता था लेकिन अब गांव में ही उन्हें सभी सेवाएं मिलेगी तो उनका समय और पैसा दोनों ही बचेगा

पोषण जागरूकता संबंधित गतिविधियां, सेक्टर जुवाड़ी की आंगनवाड़ी केन्द्र


Multapi Samachar

महिला एवं बाल विकास परियोजना-घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत सेक्टर-जुवाड़ी की आंगनवाड़ी केन्द्रों में की जा रही
पोषण जागरूकता संबंधित गतिविधियां

जिसमें बच्चों की वृद्धि निगरानी की जा रही है,
किशोरी बालिकाओं के वज़न, ऊंचाई लेकर BMI लिया जाकर पोषण स्तर की जाँच,महिलाओं/किशोरियों की पोषण स्थिति में सुधार हेतु पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा दी जा रही है ।

ग्राम पंचायत सुखाढाना के जनप्रतिनिधि एवं भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष द्वारा


बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया प्रधानमंत्री का जन्म दिवस

मुलतापी समाचार पत्र एवं वेब चैनल…………

प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष में किए ग्रामीणों में फल वितरण

एक कदम सतर्कता एवं स्वच्छता की ओर

भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस

मुलतापी समाचार

सूखाढाना बैतूल जिला कोयलांचल क्षेत्र से सटे घोड़ाडोंगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत सुखाढाना में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण सक्रिय कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत सूखाढाना में सरपंच श्रीमती शांता वरकडे एवं साथी कार्यकर्ताओं के प्रमुख उपस्थिति मैं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छायाचित्र पर फुल पुष्पों की वर्षा कर भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस की एक दूसरे को बधाई देते हुए लंबी आयु की कामना की साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य कल्पो की सराहना करते हुए ग्रामीणों में फल वितरण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस कार्यक्रम में उपस्थित साथी कार्यकर्ता श्रीमती शांता वरकडे सरपंच ग्राम पंचायत सुखाढाना, जसवंत वरकडे पूर्व सरपंच, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे, मूलचंद यादव जनपद उपाध्यक्ष, दीपक पटेल सीनोटिया, नेखीराम यादव, ललित यादव, उपसरपंच धसेड़ कैलाश साहू, सुखमण सलाम, सुरेंद्र नर्रे, नेहसिंग उईके, हेमचंद धाकड़े उपसरपंच, सूखा ढ़ाना ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा जन्म दिवस के कार्यक्रम का समापन करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

मनमोहन पवार , प्रधान सम्पादक

मुलतापी समाचर

आपके क्षेत्र की खबरें हमारे वेबसाइट ओर समाचार पत्रिका विज्ञापन आदि प्रमुख खबर न्यूज में लगवाने हेतु संपर्क करे

ब्रेकिंग न्यूज़ कोविद 19- 1 और महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आयी “नहीं थम रहा बेतूल में कोरोना का कहर कोयलारी गांव ब्लाक घोड़ाडोगंरी की निवासी हे उक्त महिला


अब जिले में टोटल कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 35 जिसमें से 5  कोरोना ठीक होकर लौटे घर अब जिले में कुल एक्टिव पॉजिटिव पेशेंटओं की संख्या हो गई 30

बैतूल ।कोयलारी गांव,( रानीपुर)  घोड़ाडोंगरी  तहसील में  मुबई से आई महिला निकली कोरोना पॉजिटिव  निरंतर बेतूल जिले में  कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के इजाफे को देखते हुए जिला प्रशासन एवं जिले वासी चिंतित होते नजर आ रहे हैं बैतूल जिले में निरंतर बढ़ते हुए जितने भी पेशेंट है उन सब की हिस्ट्री मुंबई से जुड़ी है अधिकतर पॉजिटिव निकलने वाले पेशेंट मुंबई से वापस बेतूल आए थे इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि मुंबई से बैतूल  आने वाले ग्रामीणों को ही कोरोना ने अपने शिकंजे में लिया है 

घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में स्वास्थ विभाग ने रेड जोन से आए 35 लोगों के लिए सैंपल


मुलतापी समाचार


घोडाडोंगरी । घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में रेड जोन से आए 35 लोगों का   सैंपल लिया गया। बीएमओ डॉ संजीव शर्मा  ने बताया चोपना- हीरापुर क्षेत्र में 16 लोगो,पाढर क्षेत्र में 10 एव आम ढाना क्षेत्र में 9 लोगो के सैम्पल लिए गए है। 
 हीरापुर एवं चोपना क्षेत्र में डॉ आदित्य बघेल एवं डॉ मनोज कुमार सूर्यवंशी ने गांव पहुंच रेड जोन से आए लोगों का रेंडम सैंपल लिया। इस दौरान हीरापुर एवं चोपना क्षेत्र में कुल 16 लोगों के सैंपल लिए गए। घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में अब तक 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें अधिकांश रेड जोन मुंबई से आए हैं।इसके चलते स्वास्थ विभाग की टीम रेड जोन से आने वाले लोगों का रेंडम टेंपल ले रही है। डॉ मनोज कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि हीरापुर एवं चोपना क्षेत्र में शुक्रवार को रेड जोन से आए लोगों में से रेंडम 16 लोगो का सैंपल लिया गया। इस सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा।

घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में स्वास्थ विभाग ने रेड जोन से आए 35 लोगों के लिए सैंपल


मुलतापी समाचार


घोडाडोंगरी । घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में रेड जोन से आए 35 लोगों का   सैंपल लिया गया। बीएमओ डॉ संजीव शर्मा  ने बताया चोपना- हीरापुर क्षेत्र में 16 लोगो,पाढर क्षेत्र में 10 एव आम ढाना क्षेत्र में 9 लोगो के सैम्पल लिए गए है। 
 हीरापुर एवं चोपना क्षेत्र में डॉ आदित्य बघेल एवं डॉ मनोज कुमार सूर्यवंशी ने गांव पहुंच रेड जोन से आए लोगों का रेंडम सैंपल लिया। इस दौरान हीरापुर एवं चोपना क्षेत्र में कुल 16 लोगों के सैंपल लिए गए। घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में अब तक 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें अधिकांश रेड जोन मुंबई से आए हैं।इसके चलते स्वास्थ विभाग की टीम रेड जोन से आने वाले लोगों का रेंडम टेंपल ले रही है। डॉ मनोज कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि हीरापुर एवं चोपना क्षेत्र में शुक्रवार को रेड जोन से आए लोगों में से रेंडम 16 लोगो का सैंपल लिया गया। इस सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा।

बैतूल जिले में तीन नये मरीज और मिले बढ़कर हुए 16


बैतूल – घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

सिवनपाठ गांव में पिता पुत्री एवं शोभापुर गांव में एक महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

20 मई को सभी मुंबई से आए थे घोडाडोंगरी

सिवनपाठ गांव में शुक्रवार को जिस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी

आज उसके पति और पुत्र की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

सभी 20 मई से घोडाडोंगरी के एससी हॉस्टल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए हैं

मां की मौत की सूचना पर भी कार्य पूरा कर पहुंचीं घर


MPFightsCorona- श्रीमती राजदुलारी मलिक

कोविड-19 बचाव एवं नियंत्रण

कर्त्तव्य परायणता की मिसाल बनीं आशा कार्यकर्ता राजदुलारी मलिक

मां की मौत की सूचना पर भी कार्य पूरा कर पहुंचीं घर

घोड़ाडोंगरी विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र बादलपुर अंतर्गत ग्राम पहाड़पुर में कार्यरत आशा कार्यकर्ता श्रीमती राजदुलारी मलिक ने कोरोना संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण कार्यक्रम में कर्त्तव्य को पहले मानकर अपनी ड्यूटी पूरा करने का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। उक्त कार्यकर्ता को लगभग 960 आबादी वाले पहाड़पुर गांव में बाहर से यात्रा कर आए नागरिकों के घरों पर पीले पोस्टर चिपकाने का कार्य सौंपा गया था। दो अप्रैल को कार्य करने के दौरान मोबाइल पर राजदुलारी को अपनी मां की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई, किन्तु उन्होंने पहले अपने कार्य को प्राथमिकता दी। लगभग दो घंटे तक सतत् अपना कार्य करने के बाद राजदुलारी अपने घर पहुंचीं एवं अपनी मां के अंतिम दर्शन किए।

सीएमएचओ डॉ. जीसी चौरसिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार 03 अप्रैल को जब राजदुलारी से चर्चा की गई तो वे बिना कोई अवकाश लिए सतत् कार्य कर रही थीं। राजदुलारी के इस कार्य की सराहना करते हुए विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा एवं बीसीएम श्री प्रकाश माकोड़े द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में एक हजार रूपए का चेक उन्हें प्रदान किया गया।

मुलतापी समाचार की ओर से कोरोना फाईटर आशा कार्यकर्ता श्रीमती राजदुलारी मलिक को सलाम।

मुलतापी समाचार बैतूल

निःशुल्क आयुर्वेदिक उपचार शिविर का हुआ आयोजन


निःशुल्क आयुर्वेदिक उपचार शिविर बगडोना

मुलतापी समाचार

बगडोना। निःशुल्क आयुर्वेदिक उपचार समिति के तत्वाधान में रविवार को क्षत्रिय पवार समाज संगठन ब्लॉक घोड़ाडोंगरी के मंगल भवन में 08.03.2020 को प्रातः 11:00 बजे से शिविर का शुभारंभ हुआ उक्त शिविर में वेद पुनाराम जी पवार, डॉक्टर हरेंद्र सिंह राणा डॉक्टर गेंदलाल पंवार, डॉक्टर सोनू एवं रितु साहू दंत चिकित्सक ने अपनी सेवाएं प्रदान की । इस निशुल्क शिविर में निर्धन परिवार व सभी आवश्यक लोगों ने लाभ लिया। पवार समाज के अध्यक्ष ने बताया कि यह शिविर मानव सेवा के कल्याण के लिए एवं सभी की निरोगी काया के लिए सेवाभावी लोगों के द्वारा आयोजित किया जाता है। आप सभी गणमान्य बंधुओं से निवेदन है कि उक्त शिविर में आप सभी तन मन धन से सहयोग कर इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने में सहयोग कर सकते है। मानव सेवा ही सच्ची सेवा है इस भाव को लेकर आप सभी इसमें सहयोग प्रदान करें साथ ही आप सभी सामाजिक बंधु माताये बहनें अगले शिविर में समय दान हेतु सादर आमंत्रित हैं। यह 25 वाँ शिविर आप सभी की सेवा के लिए था सभी बंधुओं से निवेदन है कि पुनीत कार्य में सहयोग कर पुण्य लाभ अर्जित करें इस शिविर में प्रेम पंचकर्म के डाक्टर हरेंद्र सिंह राणा ,वंदना राणा, मनीषा राजुरकर,सिजू जोसेफ एवं पुरी टीम का विशेष सहयोग रहा।

मुलतापी समाचार बैतूल