आटो एंबुलेंस जन सहयोग हेतु मुलताई मे भी आरंभ


मुलताई । बैतूल सांस्कृतिक मंच की अभिनव पहल आटो एंबुलेंस जन सहयोग से आज मुलताई मे भी आरंभ बैतूल और मुलताई की समस्त टीम का अभिनंदन वैश्य महासम्मेलन जिला ईकाई बैतूल उक्त पुण्य के काम मे संस्था की सहयोगी रहेगी

मनमोहन पंवार 9753903839

ताप्ती महोत्सव का सभी प्रमुख स्‍थानों पर भी हो आयोजन


जहां से गुजरी ताप्ती उन जनपदो में हो कार्यक्रम
बैतूल । मुलतापी समाचार

मध्यप्रदेश शासन के पूर्व लोक संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की जिला प्रभारी मंत्री के रूप में पहली बार जिला पंचायत बैतूल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उनसे पहली बार लिखित में पुण्य सलिला सूर्यपुत्री ताप्ती महोत्सव को शुरू करने की मांग को लेकर ज्ञापन देने वाले एवं महोत्सव की उपयोगिता को लेकर सवाल करने वाले बैतूल जिले के वरिष्ठ पत्रकार / लेखक रामकिशोर पंवार (प्रदेश अध्यक्ष मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश एवं संस्थापक ताप्ती जागृति मंच) ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ से यह मांग की ताप्ती महोत्सव का कार्यक्रम जिला स्तरीय है इसलिए कार्यक्रम या तो जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाए या फिर इस कार्यक्रम का विधिवत बटवारा ताप्ती नदी के प्रवाह वाले जनपद क्षेत्रो के बीच हो. एक दिन का कार्यक्रम मुलताई जनपद में, दुसरे दिन का कार्यक्रम बैतूल जनपद, तीसरे दिन का कार्यक्रम भीमपुर जनपद क्षेत्र में आयोजित हो. श्री पंवार ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ को लिखे पत्र में जानकारी दी है जिसके आधार पर तीन दिवसीय कार्यक्रम में मुलताई जन्मस्थली में मुलताई, सांडिया, पारसडोह का क्षेत्र आता है, वहीं बैतूल जनपद में धनोरा पारसडोह से कोलगांव, , घुटीगढ़, बोरीक्रास, पीपला, सूर्यमुखी अग्रितोड़ा, बारहलिंग , परतवाड़ा – खेड़ी घाट आता है. और आखिर में भीमपुर जनपद में धामान्या, घोघरा घाट, नहरपुर, दामजीपुरा, तथा जिले का आखरी गांव आता है. तीन जनपदो में ताप्ती महोत्सव होने से जिले के सैकड़ो गांव तक ताप्ती महीमा के साथ – साथ इस दौरान होने वाले एक दिवसीय कार्यक्रमो में आदिवासी / मराठी/ पंवारी / एवं अन्य लोक संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा. श्री पंवार ने इस सदंर्भ में जिले के जनप्र्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे कम से कम ताप्ती के मामले में किसी एक साथ अन्याय न होने दे. जिले के तीनो विधायक सुखदेव पांसे, निलय डागा, धरमूसिंह को आपस में तीन दिवसीय कार्यक्रम की तीन जनपदो में आयोजन की सहमति बना कर इस वर्ष से नई शुरूआत करके अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ न्याय करना चाहिए. श्री पंवार ने कहा कि जब कलकल बहती ताप्ती किसी के साथ अन्याय नहीं करती ऐसे में जनप्रतिनिधियों को भी सोचना चाहिए कि ताप्ती महोत्सव किसी एक क्षेत्र या जनपद के लिए न होकर पूरे जिले के लिए आयोजित होना चाहिए.
लगभग बीते दो दशक से बैतूल जिले में पुण्य सलिला माँ सूर्यपुत्री ताप्ती के मान – सम्मान की लड़ाई लडऩे वाले रामकिशोर पंवार ने एक प्रेस विज्ञिप्त में कहा कि जब तक मुलताई जिला नहीं बन जाता वह बैतूल जिले के अधिनस्थ माना जाएगा. ऐसे में मुलताई वासियों एवं मुलताई के जनप्रतिनिधियों को आगे आकर तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव का स्वेच्छीक बटवारा कर देना चाहिए. श्री पंवार ने कहा कि उनसे पहले किसी ने भी ताप्ती महोत्सव के आयोजन को लेकर आवाज नहीं उठाई थी. ताप्ती के नाम को शामिल करने, ताप्ती जन्मोत्सव पर स्थानीय अवकाश, ताप्ती जन्मोत्सव के शासकीय आयोजन की मुहीम चलाने वाले आन्दोलन के सूत्रधार श्री पंवार ने यह मांग भी जिला प्रशासन से की है कि पूरे जिले में ताप्ती महोत्सव एवं जन्मोत्सव को लेकर जिला स्तरीय आयोजन समिति बने और वही समिति तय करे कि कब कौन सा कार्यक्रम कहां आयोजित किया जाए. ताप्ती न्यास एवं ताप्ती प्राद्यिकरण को लेकर जमीनी और कानूनी लड़ाई लडऩे वाले रामकिशोर पंवार ने कहा कि जिले में यह संदेश बिलकुल नहीं जाना चाहिए कि ताप्ती सिर्फ मुलताई की है या मुलताई तक सीमित है. मुलताई से निकली ताप्ती पूरे बैतूल जिले में 250 किमी सर्पाकार बहती है क्योकि ताप्ती का वाहन सर्प (नाग) है.
बैतूल जिले के इतिहास एवं भूगोल के अच्छे – खासे जानकार पत्रकार एवं लेखक रामकिशोर पंवार ने ताप्ती को लेकर देश के महामहीम राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री तथा जिला कलैक्टर तक अपनी मांगो को लेकर जीवित संपर्क बना रखा है. श्री पंवार ने हाल ही में बैतूल जिले के इतिहास पर दो विशेषांक निकाले है. श्री पंवार के अनुसार बैतूल जिले में बहने वाली ताप्ती का 21 प्रकल्पो से नाता है. 21 प्रकल्पो में 21 नामो से जानी एवं पहचानी जाने वाली ताप्ती की वजह से ही जिले का सतयुग, द्वापर , तेत्रायुग, कलयुग में बखान सुनने को मिलता है. जिले की पूर्णा नदी का जिक्र भी पुराणो एवं धार्मिक ग्रंथो में है. जिले का डोल्हन से लेकर भैसदेही तक का एतिहासिक पुरात्तवीय इतिहास इस जिले की पहचान है. श्री पंवार ने मध्यप्रदेश सरकार से जिले की पहचान रहे 35 परगनो की खेड़ला सरकार को जीवित रखने के लिए खेड़ला महोत्सव की शुरूआत की भी मांग की है. खेड़ला महोत्सव के आयोजन से जिला अपनी आदिवासी लोक कला संस्कृति की पहचान को कायम रख सकेगा.

मुलतापी समाचार

9753903839

किसानों की आय बढ़ाने हेतु चित्रांचल ने दिया प्रशिक्षण


मुलतापी समाचार- कृषि न्‍युज

मुलताई। चित्रांचल बहुद्देशीय सामाजिक संस्था एवं पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत किसानों की आय बढ़ाने हेतु कृषि वानिकी, कृषि औषधीय पौधे, कृषि सॉफ्ट वुड वानिकी, कृषि मसाले आदि विषयों को लेकर 30 किसानो के एक दल का भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, ग्राम डूडरिया के प्रगतिशील कृषक संतोष रोडले द्वारा निर्मित पाली हाउस, औषधीय कृषि कॉसमॉस, वानिकी में आम आंवला अकेला एवं जैविक लहसुन के क्षेत्र खेत का भ्रमण करवाया गया। संस्था अध्यक्ष शिव पवार, समन्वयक मनमोहन पवार एवं ग्राम के 30 कृषक दल द्वारा भ्रमण किया गया । कृषकों की आय बढ़ाने एवं जलवायु परिवर्तन में सुधार हेतु कृषको को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में सहजन के औषधीय पौधों की कृषि का भी भ्रमण करवाया गया। गांव के सभी कृषक भाइयों ने इसका भरपूर लाभ लिया और कहा कि हम भी जैविक खेती औषधि पौधे लगाने के प्रयास करेंगे।

मनमोहन पंंवार (संपादक)

मुलतापी समाचार

9753903839

ताप्ती कप 2020 राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट पांसे फैन्स कल्ब के सौजन्य


मुलताई। ताप्ती कप 2020 राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट पांसे फैन्स कल्ब के सौजन्य से मुलताई के हाईस्कूल ग्राउंड में खेला जा रहा है आज का पहला मैच VIP मुलताई और मल्हारा पंखा के बीच खेला गया जिसमें रवि के शानदार अर्धशतक की बदौलत मल्हारा पंखा ने 10 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 113 रन बनाए जिसके जवाब में VIP मुलताई की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 76 रन ही बना सकी।जिसमे अजय ठाकुर ही 34 रन बना सकी।दूसरा मुकाबला RS क्लब साईंखेड़ा और RD बैतूल के बीच खेला गया जिसमे साईंखेड़ा ने निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 72 रन बनाए जवाबी RB क्लब बैतूल ने 10 ओवर में विक्की के दो छक्कों की मदद से लक्ष्य को आसानी से पर कर लिया ।तीसरा मैच मुलताई इलेवन और सरदार 11 के बीच खेला गया जिसमें 8 ओवरों में सरदार इलेवन ने अजय के 33 रनो की मदद से 104 रन बनाए जिसके जवाब में मुलताई इलेवन की टीम 50 रनों पर ऑल आउट हो गयी । चौथे मुक़ाबले में बेतुल और बरूढ़ की टीमो के बीच खेला गया जिसमें बैतूल न 8 ओवरों में 53 रन बनाये जवाब में बरूढ़ ने 8 ओवरों में आसानी से लक्ष्य को पार कर लिया

मुलतापी समाचार

मनमोहन पवार (संपादक)

9753903839

काेयला निकालने के लिए बनाई अवैध सुरंग, मौके पर पहुंचे एसडीएम, भाग निकले कोयला चोर


घाेड़ाडाेंगरी ब्लाॅक के टेमरू मालवर गांव में काेयले का अवैध काराेबार धीरे- धीरे पैर पसार रहा है। साेमवार काे…

कोयला माफिया ने काेयला निकालने खाेदी सुरंग।

घाेड़ाडाेंगरी ब्लाॅक के टेमरू मालवर गांव में काेयले का अवैध काराेबार धीरे- धीरे पैर पसार रहा है। साेमवार काे कोयले के अवैध उत्खनन की जानकारी मिलने पर शाहपुर एसडीएम ने दल-बल के साथ स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। कोल माफिया काे इसकी जानकारी लगने पर वे काेयला लेकर भाग निकले। एसडीएम ने सुरंग बंद कराई और अवैध उत्खनन करने वालाें की पड़ताल करवाने के लिए कहा। उन्हाेंने कहा कि वे इस संबंध में खनिज विभाग से भी चर्चा करेंेगे।

भाेपाल खंडवा जाता है काेयला – कोल माफिया तवा नदी में अवैध सुरंग बनाकर कोयला निकालने का कार्य करते हैं। कोयला ट्रकों से बैतूल, भोपाल, खंडवा सहित अन्य शहरों में सप्लाई किया जाता है। जानकारी के अनुसार कोल माफिया तवा नदी के अलावा नदी से लगे निजी खेत से भी कोयले का अवैध उत्खनन कर रहा है।

जान की जाेखिम – टेमरू मालवर गांव में काेयला निकालने के लिए बनाई सुरंग अवैध हाेने के साथ ही जान के जाेखिम से भरी है। इसका अंदाजा फोटो देखकर लगाया जा सकता है। कोल माफिया ने अंदर ही अंदर सुरंग गहराई तक खोद दी थी।

सुरंग बंद कराई है

मुलतापी समाचार

रतनपुर बीट में जंगली सूअर का शिकार करते 5 लोग पकड़ाए, 2 मृत सूअर जब्त


सूअर का शिकार करने वाले इन लोगाें काे वन अमले ने मांस के साथ िकया गिरफ्तार।

Betul News – रतनपुर बीट की पश्चिम वनमंडल के चिचोली वन परिक्षेत्र में वन अमले ने जंगली सूअर का शिकार करने वाले पांच लाेगाें काे…

पश्चिम वनमंडल के चिचोली वन परिक्षेत्र की रतनपुर बीट में वन अमले ने जंगली सूअर का शिकार करने वाले पांच लाेगाें काे गिरफ्तार किया है। उनके पास से दाे मृत सूअर, जाल, फंदा जब्त किया है। वन अमले ने इन आरेापियों काे न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।

चिचोली वन परिक्षेत्र सुरेश साेनवंशी से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार काे मुखबिर से आरक्षित वन क्षेत्र में झरनाधाम के पास शिकार की सूचना मिली थी। इस पर माैके पर पहुंचकर दाे मृत सूअराें के साथ पांच आरेापियों काे गिरफ्तार। इनके पास से शिकार के हथियार, जाल, फंदे जब्त िकए। इन आरेापियों में गणेश पिता छतन इरपाचे निवासी खामापुर, शिवराज पिता रमेश पंद्राम निवासी रानीखेड़ा, फुलेसिंग पिता फकरू पंद्राम निवासी रानीखेड़ा, सम्मू पिता बराती निवासी डढारी, मोहनदास पिता सब्बू निवासी डढारी समेत अन्य शामिल थे। इन आरेापियों से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहां से पांचों को वन्य प्राणी सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2 (16), 9, 51 के तहत वन अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया। कार्रवाई में परिक्षेत्र अधिकारी चिचोली, परिक्षेत्र सहायक डढारी व इमलीडोह, बीट गार्ड रतनपुर, डढारी, खामापुर, जफारी महू, गुल्लरढाना, असाड़ी शामिल थे। डढारी के परिक्षेत्र सहायक अधिकारी लक्ष्मण काजले ने बताया शिकार करने वाले अन्य आरेापियों की तलाश की जा रही है।

मुलतापी समाचार

भारतीय मजदूर संघ ने ज्ञापन सौंपकर जंगी प्रदर्शन की दी चेतावनी


विभिन्ना मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

सारणी। विभिन्ना मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ के द्वारा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

सारणी। मुलतापी समचार

भारतीय मजदूर संघ एवं अनुशांगिक संगठन के पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जिला केंद्र पर पहुंचकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है। जिसमें कोयला खदानों में निजीकरण का विरोध कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। जिले के सभी नगर पालिका में 2007 के बाद से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने के लिये मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को नियमित किया जाए, अन्य विभागों के काम कार्यकर्ताओं से न लिया जाए। कार्यभारित एवं अंशकालिक संविदा कर्मचारियों को भी नियमित किया जाए। अखिल भारतीय कृषि एव ग्रामीण मजदूर महासंघ ने बैतूल के चोपना सहकारी समिति एवं शाहपुर सहकारी बैंक के किसानों केडी एमआर खाते में हुई गड़बड़ी की जांच के लिये कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और निश्चित समयावधि में कार्यवाही नहीं होने पर अगला आंदोलन भोपाल में किया जाने की चेतावनी प्रशासन को दी गई है। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री सुदामा सिंह नपा से महामन्त्री हरिओम कुशवाहा,कृषि ग्रामीण महासंघ के नर्मदापुरम सम्भाग संयोजक आजादी लाल कुशवाहा, कार्यकारी जिला अध्यक्ष नथ्थुराव चढोकार, उपाध्क्ष स्याम सेवतकर, विशाल भारती, आंगनवाड़ी संघ से जिला अध्यक्ष मीरा खातरकर,खदान मजदूर संघ से अध्यक्ष प्रकाश राव,उपाध्यक्ष अशोक मालवी,महामन्त्री बिजेन्द्र सिंह,संयुक्त महामन्त्री ओमकार शुक्ला,अंशुमान सिंह, प्रकाश नागले सहित सभी अनुषांगिक संगठनों के सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताप्ती परिक्रमा नाम होगा ताप्ती पदयात्रा के स्थान पर


बैतूल। Multapi Samachar

ताप्ती दर्शन पदयात्रा समिति अध्यक्ष जितेन्द्र कपूर ने बताया कि ताप्ती नदी मप्र, महाराष्ट्र, गुजरात प्रांतो में बहकर अरब सागर में समाहित होती है। बैतूल जिले में पर्वत एवं एवं पहाड़ होने के कारण एक तरफ से पदयात्रा करना कठिन होता था। इस वर्ष 15 जनवरी से शुरू होने वाली पदयात्रा एक तरफ से करने का निर्णय लिया गया। इस हेतु यात्रा स्थानों का परिवर्तन किया गया है। यात्रा तांईखेड़ा, बोरगांव, पचघाट, पारसडोह, मांडवी, पलासपानी, केरपानी, डोक्या, धामन्या, रातामाटी, कुनखेड़ी, खैरा होकर मोहटा पहुंचेगी। समिति के सचिव राजू पाटनकर ने बताया कि 14 वर्ष से पदयात्रा दोनो किनारे से की जाती थी। पहाड़ आ जाने के कारण एक तरफ से ताप्ती पार कर दूसरी ओर से भी पदयात्रा की जाती थी। नए स्थानों पर यात्रियों के रूकने की व्यवस्था ग्रामीणजनों के द्वारा कर ली गई है। समिति के राजेश दीक्षित ने बताया कि सवा माह की यह पदमात्रा का समापन डुमस की खाड़ी में कादीपरिया में 17 फरवरी को किया जाएगा। समापन अवसर पर हवन पूजन तथा एक हजार फिट की चुनरी मां ताप्ती को समर्पित की जाएगी। इस यात्रा में कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति शामिल हो सकता है।

आदर्श स्‍कुल बनाने के दिये निर्देश


 जिला पंचायत सीईओ ने ली शाला प्रमुखों की समीक्षा बैठक

बैतूल। शाला प्रमुखों की बैठक लेते हुए जिला पंचायत सीईओ।

बैतूल। मुलतापी समाचार

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमएल त्यागी ने शनिवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के सभी शासकीय हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी शालाओं के प्रमुखों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान विभिन्ना विषयों की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में संबोधित करते हुए उन्होंने एक ओर जहां विभिन्ना छात्र कल्याणकारी योजनाओं में जिले की प्रगति पर संतोष प्रकट किया वहीं प्राचार्यों को अभिप्रेरित किया कि वे अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करें। श्री त्यागी ने कहा कि जब तक हमारे संस्था प्रमुख व्यक्तिगत रूचि नहीं लेंगे तब तक संसाधनों के अभाव की बात की जाती रहेगी। उन्होंने शाला को आदर्श शाला के रूप में स्थापित कर पाने के लिए बहुत छोटे-छोटे उपायों पर गौर किए जाने और सर्वप्रथम उसके लिए स्वयं को संकल्पित किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। आदर्श विद्यालय की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए उन्होंने बताया कि विद्यालय में रुचिकर माहौल का निर्माण, अनुशासन बद्धता, अध्यापन की गुणवत्ता सभी को मिलाकर किसी विद्यालय को ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है। उन्होंने कहा की जन सहयोग प्राप्त करने के लिए केवल एक अच्छी और विश्वसनीय पहल की आवश्यकता है। समाज में कई ऐसे लोग हैं जो आगे आकर भरपूर सहयोग देने के लिए तत्पर रहते हैं। जिले को प्रदेश के मानचित्र पर विशेष पहचान दिलवाए जाने के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग की शासकीय हाईस्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं से 270 प्राचार्य अथवा प्रभारी प्राचार्य उपस्थित हुए। जिला शिक्षा अधिकारी एल एल सुनारिया, एडीपीसी संजीव श्रीवास्तव, विभागीय योजना अधिकारी सुबोध शर्मा द्वारा विभिन्ना योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा किए जाने के साथ विभाग के नवीनतम दिशा-निर्देशों की जानकारी बैठक में दी गई।

पीईबी (Vyapam) : प्रायमरी शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 जनवरी से Start


भोपाल। PEB : प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड(पीईबी) द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 के लिए आवेदन 6 जनवरी से आवेदन किया जा सकता है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र पीईबी के वेबसाइट के माध्यम से 6 से 20 जनवरी तक भरे जाएंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्रों में संशोधन 25 जनवरी तक कर सकते हैं। परीक्षा के संबंध विस्तृत जानकारी पीईबी के वेबसाइट पर 6 जनवरी को अपलोड की जाएगी। ज्ञात हो कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में करीब 17 हजार पदों के लिए परीक्षा आयोजित होगी।

मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षक पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया ऑनलाइन करने की तैयारी में जुट गया है। शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया 15 जनवरी 2020 तक पूरी कर ली जाएगी। इस संबंध में विभाग की कोर ग्रुप समिति की बैठक 8 नवंबर को आयोजित की गई थी। इसमें विभाग द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के संबंध में समय-सारिणी तय कर एनआईसी को दे दी गई है।

परीक्षा प्रणाली में बड़े स्तर पर बदलाव

अब पीईबी परीक्षा प्रणाली(PEB Exam system) में भी बड़े स्तर पर बदलाव करने जा रहा है। इसके लिए पीईबी प्रश्न बैंक(PEB Question Bank) तैयार कराने जा रहा है। हर परीक्षा का उसके सिलेबस के अनुसार अलग प्रश्न बैंक होगा। इसी प्रश्न बैंक में से परीक्षाओं में सवाल पूछे जाएंगे। प्रश्नों और उसके जवाबों की जांच करने के बाद ही प्रश्न बैंक में रखा जाएगा। इससे गलत सवाल या सही सवाल का गलत जवाब की आशंका भी पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। इसके अलावा कभी कोई प्रश्न एक बार परीक्षा में आने के बाद दोबारा नहीं आएगा।

भर्ती और प्रवेश परीक्षाएं सिर्फ ऑनलाइन

गौरतलब है कि पिछले करीब एक साल से भर्ती और प्रवेश परीक्षाएं सिर्फ ऑनलाइन ही आयोजित की जा रही हैं। व्यापमं घोटाले के बाद गिरी साख को बदलने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। पहले व्यापमं नाम बदलकर पीईबी कर दिया गया फिर ऑफलाइन माध्यम से होने वाली परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाने लगीं।

Multapi Samachar

News Network