बैतूल कलेक्टर तेजस्वी एस नायक का पीएचई कार्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए


पीएचई कार्यालय का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, कर्मचारियों के हस्ताक्षर नहीं मिले तो साथ ले गए हाजरी रजिस्टर

– शुगर मिलों के आसपास के जल स्त्रोतों के नमूने लेकर जांच करने के दिए निर्देश

देरी से आने वाले कर्मचारियों को दी सख्त हिदायत

बैतूल। मुलतापी समाचार

कलेक्टर तेजस्वी एस नायक बुधवार को पीएचई कार्यालय का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में देरी से आने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को को सख्त हिदायत दी। हाजरी रजिस्टर का निरीक्षण किया तो उसमें कुछ कर्मचारियों के हस्ताक्षर न होने पर रजिस्टर साथ ले गए। कलेक्टर के औचक निरीक्षण से पीएचई कार्यालय के अलावा आसपास के कार्यालयों में भी हड़कंप मच गया।

निरीक्षण के दौरान जब हाजरी रजिस्टर में कर्मचारियों के हस्ताक्षर नहीं मिले तो उन्होंने रजिस्टर जब्त कर लिया। एक कर्मचारी के मौके पर मौजूद होने के बाद भी हस्ताक्षर न करने पर सवाल किया तो हस्ताक्षर करना भूलने का जवाब सुनकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई।

शुगर मिलों के आसपास करें पानी की जांचः कलेक्टर श्री नायक ने पीएचई विभाग की प्रयोगशाला का निरीक्षण करते हुए प्रतिमाह जांच किए जाने वाले नमूनों की जानकारी ली। उन्होंने अमले को निर्देश दिए कि जिले में संचालित शुगर मिलों के आसपास पेयजल स्त्रोतों के सैंपल लेकर जांच की जाए। इसके अलावा जिले में पेयजल स्त्रोत के नमूने सतत लेकर जांच की जाए। यदि कहीं पर पानी में फ्लोराइड की मात्रा पाई जाती है तो तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करें।

मुलतापी समाचार न्‍युज नेटवर्क

बैतूल-सारणी मार्ग पर नजर आया तेंदुआ, वन विभाग कर रहा तलाश


Betul News : बैतूल-सारणी मार्ग पर नजर आया तेंदुआ, वन विभाग कर रहा तलाश
Betul News : बैतूल-सारणी मार्ग पर रात में गुजर रहे दो युवकों ने वीडियो बनाकर वन विभाग को दिया।

बैतूल। नईदुनिया प्रतिनिधि । Betul News सारणी मार्ग पर बैतूल शहर से करीब 15 किमी दूर चिखलार के जंगल में मंगलवार-बुधवार की रात तेंदुआ दिखा। दो युवकों ने उसका वीडियो बनाकर वन विभाग को दिया है। वन विभाग उसकी तलाश कर रहा है। हालांकि तेंदुआ नजर आने की खबर की बाद क्षेत्र में लोगों में दहशत का माहौल है।

चिखलार से करीब 3 किमी दूर उन्हें सड़क पार करता तेंदुआ आया नजर

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बैतूल निवासी विकास पंवार और अजय देवकते सारणी से कार से बैतूल लौट रहे थे। चिखलार से करीब 3 किमी दूर उन्हें सड़क पार करता तेंदुआ दिखा। उन्होंने कार रोककर मोबाइल से उसका वीडियो बनाया। फिर तत्काल गंज पुलिस को सूचना देकर तेंदुए की स्थिति बताई।

पुलिस की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची

युवकों से जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र की पुलिस ने वन विभाग को इस बारे में सूचना दी। इसके बाद बुधवार को वन विभाग की टीम मौके पर गई। वहां पगमार्क के आधार पर तेंदुए की पुष्टि की गई है।

बैतूल जिले के जंगल से वन्य प्राणियों का कॉरीडोर

इस बारे में बैतूल उत्तर वन मंडल के डीएफओ पुनीत गोयल के मुताबिक जिले के जंगल से वन्य प्राणियों का कॉरीडोर है। यहां उनकी आवाजाही बनी रहती है। जिले में तेंदुए की मौजूदगी हमारे लिए गर्व की बात है।

अभी नहीं मिली शिकार की जानकारी

तेंदुए की सुरक्षा का ध्यान रखकर उसे तलाश कर रहे हैं। अभी शिकार की कोई जानकारी नहीं मिली। आसपास के ग्रामीणों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।

Multapi Samachar News Network

बिरूल मार्ग के तालाब पर बनेंगे घाट, होगा सौंदर्यीकरण


एई सहित आर्किटेक्ट ने किया निरीक्षण आज से होगा चार स्थानों पर सर्वे

मुलताई। मुलतापी समाचार । दो तालाबों किनारे बनेंगे घाट, निरीक्षण करते अधिकारी।

मुलताई। नगर में अमरावती मार्ग पर स्थित सूर्यनारायण सरोवर एवं बिरूल बाजार रोड स्थित तालाब पर घाट निर्माण के साथ ही सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसके अलावा अमरावती मार्ग फोरलेन चौराहे पर ताप्ती उपवन एवं नागपुर रोड पर साइंस पार्क का भी शीघ्र निर्माण प्रारंभ होना है। निर्माण कार्यों के लिए मंगलवार वास्तु शिल्प कंसलटेंसी के आर्किटेक्ट अभिषेक राजपूत तथा सुभाष गावंडे द्वारा चारों स्थलों का निरीक्षण किया गया जिसके बाद बुधवार से निर्माण कार्य हेतू सर्वे प्रारंभ किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के सहायक यंत्री आरसी गव्हाड़े तथा साइंस पार्क समिति के सचिव सुमित शिवहरे मौजूद थे। वास्तु शिल्प के आर्किटेक्ट द्वारा चारों स्थलों का निरीक्षण किया गया इस दौरान वे अमरावती रोड, नागपुर रोड, बिरूल बाजार रोड पहुंचे तथा जहां निर्माण होना है उन स्थलों का निरीक्षण किया जिसके बाद बुधवार से सर्वे का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस संबंध में नपा के सहायक यंत्री आरसी गव्हाड़े ने बताया कि चारों स्थानों पर निर्माण कार्य प्रारंभ होना है जिसके लिए पहले निरीक्षण फिर सर्वे प्रारंभ किया जा रहा है।

दो तालाबों के घाट बनने से होगी निस्तार की सुविधाः अमरावती मार्ग पर सूर्यनारायण सरोवर तथा बिरूल बाजार मार्ग पर तालाब तो खोदे गए लेकिन तालाब के चारों ओर घाट कहीं भी घाट नहीं होने से नगरवासियों द्वारा इसका उपयोग निस्तार के लिए नहीं किया जा रहा है। नगरवासियों द्वारा दोनों ही तालाबों पर घाट निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। वर्तमान में सर्वे उपरांत दोनों ही तालाबों पर घाट निर्माण सहित सौन्दर्यीकरण का भी कार्य प्रारंभ होगा, जिससे एक तरफ जहां लोगों को निस्तार की सुविधा मिलेगीं। वहीं ताप्ती सरोवर एवं छोटे तालाब के बाद उक्त दो तालाबों का लाभ भी लोगों को प्राप्त होगा।

सूर्यनारायण सरोवर के पास बनेगा बागीचाः सूर्यनारायण सरोवर के घाट निर्माण सहित कायाकल्प के बाद जहां सरोवर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। वहीं सरोवर के पास रिक्त भूमि पर बागीचे का निर्माण भी किया जा रहा है जिससे अमरावती मार्ग पर तालाब के पास का स्थल रमणीक बन जाएगा एवं लोग भी वहां घूम फिर सकेगें।

साइंस पार्क निर्माण से बच्चों के ज्ञान में होगी वृद्धिः इधर नागपुर मार्ग पर सामुदायिक भवन के पास साइंस पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जिससे नगर सहित पूरे क्षेत्र के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं उनके ज्ञान में वृद्धि भी होगी। इस संबंध में साइंस पार्क निर्माण समिति के सुमित शिवहरे ने बताया कि जिले में यह पहला साइंस पार्क होगा जिससे साइंस संबंधित उपयोगी जानकारी पूरे जिले के विद्यार्थियों को प्राप्त होगी। अमरावती मार्ग पर फोरलेन चौराहे के समीप ताप्ती उपवन का विशाल स्तर पर निर्माण किया जा रहा है। सर्वे होने के बाद कार्य प्रारंभ होगा। सहायक यंत्री गव्हाड़े ने बताया कि ताप्ती उपवन में एक्यूप्रेशर पथ वे का निर्माण किया जा रहा है। वहीं विशाल पार्किंग स्थल भी बनाया जा रहा है ताकि उपवन पहुंचने वाले लोग व्यवस्थित वाहन खड़े कर सकें। इसके अलावा ताप्ती उपवन में बच्चों के लिए पार्क सहित झूले एवं मनोरंजन के साधन भी लगाए जा रहे हैं।

मनमोहन पंवार (संपाद‍क)

मुलतापी समाचार

मुलताई में आबकारी एक्ट के तहत अवैध शराब बेचने वालों को न्यायालय उठने तक की सजा एवं 3200 जुर्माना


3200 रुपए का अर्थदंड भी लगाया

मुलताई। न्यायालय द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मुलताई द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपितों को न्यायालय उठने तक की सजा एवं 3200 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। अभियोजन की ओर से प्रकरणों का संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अभयसिंह ठाकुर ने करते हुए बताया कि दुर्गेश पिता प्रताप मोरखा, मदन कुमरे बोथिया, योगराज बिहरगांव, प्यारेलाल जूनापानी, संतोष साहू बोरगांव, चंदू इंगले बघोड़ा को अवैध शराब बेचने के मामले में पुलिस द्वारा पकड़ा गया था एवं उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर प्रकरण न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। सुनवाई के बाद न्यायालय ने सभी को अवैध शराब बेचने का दोषी पाते हुए न्यायालय उठने तक की सजा एवं 3200 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।

मुलतापी समाचार

मुलताई में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सुनीलम, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग


पूर्व विधायक की अगुवाई में सौंपा ज्ञापन

मुलताई। विरोध प्रदर्शन के लिए आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सुनीलम।

मुलताई। नागरिकता संशोधन कानून (एनआरसी) सहित विभिन्ना मुद्दों को लेकर भारत बंद का आव्हान किया गया था, लेकिन मुलताई में बंद पूरी तरह से बेअसर रहा। नगर में बाजार खुले रहे। नगर के नागपुर नाके पर मुलताई के पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सभा की गई एवं बाद में रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया।

भारत बंद के समर्थन में डॉ सुनीलम के नेतृत्व में सत्याग्रह किया गया। सत्याग्रह के दौरान आंबेडकर चौक पर सभा को संबोधित करते हुए डॉ. सुनीलम ने कहा कि यह कानून भेदभाव पूर्ण और संविधान विरोधी है, इसलिए इसका विरोध किया जा रहा है । डॉ. सुनीलम ने कहा नागरिकों की पहचान के लिए पहले वोटर कार्ड बनवाया, फिर आधार कार्ड बनवाया, खाता खुलवाया अब नागरिकता को लेकर 70 हजार करोड़ खर्च किया जा रहा है। जबकि पहले भी लगभग डेढ़ करोड़ खर्च किया जा चुका है। इस पैसे का इस्तेमाल शिक्षा ,स्वास्थ्य और रोजगार की सेवाएं हर नागरिक को देने के लिए किया जाना चाहिए था। सत्याग्रह के दौरान सभा को जगदीश दोड़के सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन पत्र में भेदभावपूर्ण संविधान विरोधी सीएए, एनआरसी, एनपीआर को रद्द करने की मांग की गई।

मुलतापी समाचार

रानी वीरांगना टीम और पुरूष वर्ग में केके बैतूल रही विजेता


बैतूल। कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओं को विधायक निलय डागा ने पुरस्कार प्रदान किए।

बैतूल। मुलतापी समाचार

बैतुल में राष्ट्रीय शोध-बोध संस्थान सुखवान के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का विधायक निलय डागा के आतिथ्य में समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग से केके बैतूल एवं महिला वर्ग से रानी वीरांगना टीम विजेता रही। इस दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा, हरदा एवं बैतूल की टीम शामिल हुई। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल कौशल का प्रदर्शन किया। पुरुषों में जहां 10 टीमें शामिल हुई, वहीं महिला वर्ग में 3 जिले की 3 टीम ने भाग लिया। शोध-बोध संस्थान प्रमुख जंगूसिंह धुर्वे ने बताया कि कबड्डी के जबरदस्त मुकाबले में पुरुष वर्ग से केके बैतूल ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं द्वितीय एक्सीलेंस चिचोली, तृतीय स्थान पर पैराग्लाइड गोटूल संस्थान घोड़ाडोंगरी, महिला वर्ग से वीआरडी बैतूल प्रथम, छिंदवाड़ा द्वितीय एवं हरदा की टीम तृतीय रही। समापन अवसर पर विधायक निलय डागा एवं आदिवासी सामाजिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण किया। इस दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता की सफलता में अध्यक्ष जनक लाल मवासे, सुनील सरियाम, गोपाल धुर्वे, जंगूसिंह धुर्वे की मुख्य भूमिका रही। उल्लेखनीय है कि महान आदिवासी जयपाल सिंह मुंडा एवं स्व.हरीश धुर्वे की स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

सुबह से होती रही बारिश, स्‍थगित क्रिकेट, अस्पताल सहित निजी दवाखानों पर मरीजों की भीड़ बढी


मैदान गीला होने से स्थगित हो सकता है टूर्नामेंट

मुलताई। मैदान पूरी तरह से कीचड़मय हो गया है।

मुलताई। नगर सहित क्षेत्र में मौसम का मिजाज पल-पल पर बदल रहा है, जिससे ठंड का कहर भी जारी है। वहीं अब बीमारियां बढ़ने लगी है। विगत दिनों लगातार मौसम खराब रहने के बाद पिछले दो तीन दिनों से मौसम खुल गया था, लेकिन मंगलवार फिर बादल छाए एवं बुधवार सुबह लगातार दो घंटे बारिश से पूरा नगर तरबतर हो गया। इसके बाद दिन में भी हल्की बूंदा-बांदी होती रही वहीं बादल छाए रहे।

लगातार मौसम परिवर्तन का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है, जिससे अस्पताल सहित निजी दवाखानों पर मरीजों की भीड़ लगी हुई है। पल-पल मौसम बदलने से बच्चे एवं वृद्ध अधिक बीमार पड़ रहे हैं। वहीं युवा वर्ग भी सर्दी जुकाम से पीड़ित है। अस्पताल में प्रतिदिन मरीजों की लंबी लाईन देखी जा रही है जिसमें ग्रामीण अंचलों से अधिक मरीज आ रहे हैं। इस संबंध में बीएमओ उदयप्रतापसिंह तोमर ने बताया कि फिलहाल वायरल फीवर एवं सर्दी-जुकाम के अधिक मरीज आ रहे हैं उन्होने बताया कि मौसम परिवर्तन एवं शीतलहर का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है इसलिए ठंड से बचने के पर्याप्त उपाय किए जाने चाहिए।

इधर बारिश के कारण उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पूरा गीला हो गया, जिससे बुधवार मैच स्थगित करना पड़ा। फिलहाल नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ है लेकिन बार-बार बारिश होने से मैच प्रभावित हो रहे हैं। पूर्व में भी बारिश होने से कुछ दिन मैच स्थगित किए गए जिसके बाद मौसम खुलने से मैच प्रारंभ हुए तथा क्रिकेट प्रेमी भी मैदान पर डटे रहे लेकिन बुधवार बारिश होने से फिर मैच स्थगित करना पड़ा जिससे क्रिकेट प्रेमियों में निराशा है। टूर्नामेंट के आयोजक सुमित शिवहरे तथा विक्की धोपाड़े ने बताया कि मैदान पूरी तरह गीला हो गया है तथा जगह-जगह पानी भरने से पिच भी खराब हो गई है ऐसी स्थिति में जब तक तेज धूप निकलकर मैदान सूख नही जाता तब तक मैच नहीं कराया जा सकता।

मुलतापी समाचार

मुलताई का यश नेशनल शालेय गेम के लिए चयनित, बुराहनपुर रवाना


मुलतापी समाचार । मुलताई। प्रतिभा। यश का सम्मान करते शिक्षक।

मुलताई। नगर के एक छात्र का चयन नेशनल शालेय गेम के लिए हुआ है। करोला पब्लिक स्कूल के छात्र यश पिता दिनेश पोटफोड़े का चयन ड्राप रोबाल अंडर 17 टीम में 65वें राष्ट्रीय शालेय गेम के लिए किया गया है। छात्र के प्रशिक्षक शिक्षक अमित कुमार एवं अंकित भिकोंडे ने बताया कि पहले प्री-नेशनल कोचिंग कैंप में 8 जनवरी से 12 जनवरी तक बुराहनपुर में उक्त खिलाड़ी छात्र शिरकत करेगा। इसके बाद 15 जनवरी से 19 जनवरी के बीच छत्तीसगढ़ रायपुर में आयोजित 65 वीं राष्ट्रीय शालेय ड्राप रोबाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर मप्र का प्रतिनिधित्व करेगा। इसके पूर्व भी स्कूल के पांच छात्र बेसबाल के नेशनल में जा चुके हैं। शिक्षक महेश खत्री, दिनेश मालवीय, सुरेंद्र सिंह राठौर सहित अन्य लोगों ने छात्र का सम्मान कर उसे बुराहनपुर के लिए रवाना किया है।

मनमोहन पंवार (संपादक)

मुलतापी समाचार

खौलती सब्जी से झुलसी मासूम की मौत


सारणी। मुलतापी समाचार

सारणी थाना क्षेत्र के खारी गांव में खौलती सब्जी से झुलसने से एक मासूम की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रियांशी पिता मिनेश धुर्वे डेढ़ साल विगत 5 जनवरी को घर में खेल रही थी। खेलते-खेलते वह रसोई में पहुंच गई। यहां चूल्हे की लकड़ी पर उसका पैर रखा गया और इससे सब्जी की कढ़ाई रियांशी पर गिर गई। गर्म सब्जी से झुलसने के कारण रियांशी को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को मासूम की मौत हो गई।

शिक्षक काउंसिलिंग प्रतिनियुक्ति हेतु, 53 शिक्षकों ने दी सहमति


बैतूल। जिले में रिक्त बीएसी, बीजीसी और सीएसी के खाली पदों को प्रतिनियुक्ति से भरने के लिए बुधवार को शिक्षकों और अध्यापकों की काउंसिलिंग की गई। जिला पंचायत में काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। डीपीसी आईडी बोड़खे ने बताया कि जिन अध्यापकों और शिक्षकों के द्वारा आवेदन किए थे उनमें से लगभग 90 फीसदी काउंसिलिंग में उपस्थित भी हुए, लेकिन स्थान पसंद नहीं आने सहित अन्य कारणों से सभी ने सहमति नहीं दी। आज बीएसी के लिए 5, सीएसी के लिए 45 और बीजीसी के लिए 3 ने सहमति दी है। अब जिन शिक्षकों व अध्यापकों की सहमति मिल चुकी है, उनके प्रकरण उनके विभागों को भिजवाए जाएंगे। इसमें यह देखा जाएगा कि किसी के खिलाफ कोई जांच आदि तो नहीं चल रही है। इसके बाद उन्हें नियुक्ति दी जाएगी। इसके अलावा शेष रहे शिक्षकों के लिए काउंसिलिंग का दूसरा चरण भी होगा।